Shopkeepers Protest Against Police In Jalandhar|जालंधर में दुकानदारों ने लगाया जाम,पुलिस ने खदेड़ा

2023-02-17 12

#Jalandhar #ShopkeepersProtest #Punjab
जालंधर में व्यापारी एसोसिएशन के प्रधान से थाना प्रभारी द्वारा धक्कामुक्की करने के विरोध में गुस्साए करीब 400 दुकानदारों ने शुक्रवार को अपनी दुकानें बंद कर अड्डा टांडा-रेलवे रोड जाम कर दिया। धरने के दौरान पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए दुकानदारों ने मांग रखी है कि कमिश्नर खुद यहां आएं और व्यापारियों की शिकायत सुनें या थाना 3 के प्रभारी इंस्पेक्टर कमलजीत यहां आकर सभी के सामने माफी मांगें। इसके बाद शाम करीब चार बजे थाना तीन की पुलिस ने धरना दे रहे व्यापारियों को खदेड़ दिया। साथ ही प्रधान को गाड़ी में डालकर थाने ले गई।